Indian Farmer

आज मैं आपको भारतीय किसान के बारे में बता रहा हूं यह सच्चाई सुनकर आपको रोना आ जाएगा भारतीय छोटे किसान जिन्हें लघु व सीमांत किसान भी कहा जाता है  दिन प्रतिदिन अनाज की पैदावार कम हो रही है और ऐसे में सरकार उनके साथ घिनौना खेल खेलती है जब फसल आ जाती है तब उसके दाम गिरा देती है सरकार और जब दूसरी फसल आती है तो पहले वाली फसलों के दाम बढ़ा देती है और किसानों का बीमा हड़प लेती है उन पर उल्टे सीधे चार्ज लगा देती है और गांव में बिजली के बिल 1-1 2-2 लाख देती है इस प्रकार से पूरी सरकार अन्नदाता को ही परेशान कर रही है मेरे साथ यह बहुत दिन से हो रहा है और भी मेरे जैसे कई किसान हैं जो किसी का विरोध नहीं कर पाते और सब कुछ चुपचाप सहन करते रहते हैं इसलिए हमें चाहिए कि यह सरकार जमीनी हकीकत देखे क्योंकि सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ भी किसानों को नहीं मिलता है आप अगर किसानों के थोड़े से भी शुभचिंतक है तो इस बात को हर किसी के पास पहुंचाएं नमस्कार जय हिंद जय भारत जय जवान जय किसान

Comments

Popular Posts