आज मैं आपको दीपावली के बारे में एक सच्चाई बताने जा रहा हूं जो कि प्रमाणित है आपको पता है कि हर वर्ष दीपावली मनाई जाती है और इसके पीछे पौराणिक कथा है जिसमें श्री रामचंद्र जी सीता मां को लेकर अयोध्या वापिस आये थे इसके उपलक्ष्य में दीवाली मनाई गई थी।
लेकिन कुछ समय पश्चात श्रीराम जी ने सीता मां को घर से निकाल दिया और उस समय वह गर्भवती थी ऐसा होने के बाद अयोध्यावासियों ने दीवाली ,दशहरा मनाना बंद कर दिया क्योंकि जब राजा रानी अलग हो गए तो फिर ये हर्षोल्लास किसे अच्छा लगेगा। ये हमारे समाज की विडम्बना है कि अभी तक इस पर्व को मनाते आ रहे हैं। मैं भी हिन्दू हूँ मैं ये नहीं कहता कि आप अपने घर की सफाई मत करो लेकिन ये कहता हूँ कि सच्चे भगवान की सच्ची व शास्त्रानुसार भक्ति कीजिये तभी मोक्ष संभव है अधिक जानने के लिए अवश्य देखें प्रतिदिन शाम 07:30 से साधना टीवी और विजिट supremegod.org
लेकिन कुछ समय पश्चात श्रीराम जी ने सीता मां को घर से निकाल दिया और उस समय वह गर्भवती थी ऐसा होने के बाद अयोध्यावासियों ने दीवाली ,दशहरा मनाना बंद कर दिया क्योंकि जब राजा रानी अलग हो गए तो फिर ये हर्षोल्लास किसे अच्छा लगेगा। ये हमारे समाज की विडम्बना है कि अभी तक इस पर्व को मनाते आ रहे हैं। मैं भी हिन्दू हूँ मैं ये नहीं कहता कि आप अपने घर की सफाई मत करो लेकिन ये कहता हूँ कि सच्चे भगवान की सच्ची व शास्त्रानुसार भक्ति कीजिये तभी मोक्ष संभव है अधिक जानने के लिए अवश्य देखें प्रतिदिन शाम 07:30 से साधना टीवी और विजिट supremegod.org

Comments
Post a Comment